Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार (7 अक्टूबर) को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत आ रहे हैं. पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद इस हफ्ते बाजार को कुछ राहत मिलती है या नहीं, ये देखना होगा. Gift Nifty 84 अंकों की तेजी के साथ 25,270 के करीब चल रहा था. आज बाजार में खबरों के दम पर जहां हलचल रहेगी, उन ट्रिगर्स पर नजर डालना भी जरूरी है. खबरों, बिजनेस अपडेट ब्लॉक डील जैसे कई अपडेट्स के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं.


Source:   NDTV
October 07, 2024 03:44 UTC